Katni News : जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत
Katni News : जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत
कटनी। जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में मिली जानकारी के अनुसार राधा कुशवाहा(19) पति दुर्गेश कुशवाहा निवासी कन्हवारा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए बीती रात करीब 11 बजे भर्ती करवाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति दुर्गेश ने बताया कि उनकी पत्नी अभी रक्षाबंधन त्यौहार के चलते अपने मायके खमतरा गई थी। विगत शाम उनकी वहीं पर तबियत खराब हो गई। करीब ढाई महीने गर्भवती होने के कारण उनका इलाज पहले से जारी था विगत शाम हालत बिगडऩे पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल आए थे। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
झिरिया में ट्रांसफार्मर बदलने पहुंचे कर्मचारियों से मारपीट
कटनी। कैमोर थाना अंतर्गत झिरिया गांव में कुछ लोगों ने ट्रांसफार्मर बदलने गए बिजली कंपनी के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। ऑउट सोर्स कर्मचारी संदीप केवट की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कैमोर थाना प्रभारी सुदेश कुमार सुमन ने बताया कि मामले में किसी बात पर विवाद के बाद मारपीट की गई। शिकाय पर बद्री बर्मन, सुरेंद्र बर्मन निवासी झिरिया और अभिमन्यू बर्मन निवासी बडग़ैंया पर पुलिस ने 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
करंट से युवक की मौत
कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत एक युवक की खेत में पानी लगाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने बताया कि युवक अमृत लाल पटेल (32) निवासी स्लीमनाबाद खेत में पानी लगाने गया था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पीए के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।