google1b86b3abb3c98565.html

Katni news जिला अस्पताल में भर्ती दो मरीजों के गायब हुए मंगलसूत्र व रुपये

जिला अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों के यहां रोजाना मोबाइल और अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे मरीज परेशान हो रहे हैं।

जिला अस्पताल में हो रही चोरियों से हो रहे मरीज परेशान
कटनी। जिला अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों के यहां रोजाना मोबाइल और अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे मरीज परेशान हो रहे हैं।
महंगवां का भजिया निवासी युवक तीरथ प्रसाद गुप्ता अपनी पत्नी माधुरी गुप्ता को लेकर महंगवां भजिया इलाज करवाने आया था। यहां रात में करीब तीन बजे तीरथ की आंख लग गई। इसी दौरान चोरों ने पर्स पार कर दिया। सीढ़ी के पास खाली पर्स मिला है।  वहीं विद्या चौबे तबियत खराब होने के कारण जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में महिला वार्ड में भर्ती करवाया गया। कल रात करीब 11 बजे बुजुर्ग महिला मंगल सूत्र गायब हो गया। इसकी कीमत करीब तीस हजार बताई जा रही है।  
इससे पहले तीन जून को भी जिला अस्पताल में एक मरीज ने मोबाइल गुमने की शिकायत की थी। वहीं इसी समय एक मरीज के रुपये भी गुम हुए थे। मामले में मरीज रोहित निवासी पाठक वार्ड ने बताया कि उसके पिता जिस बैड में भर्ती थे वहां पर बोर्ड नहीं था वह पास ही मोबाइल लगाकर चला गया। थोड़ी देर बाद आया तो वहां उसका मोबाइल नहीं मिला।  
००००००