google1b86b3abb3c98565.html

Katni news डूबने से 12 वर्षीय बालिका की मौत  बाकल थाना अंतर्गत मोहतरा गांव का मामला

बाकल थाना अंतर्गत मोहतरा गांव में पानी में डूबने से एक 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई।

कटनी। बाकल थाना अंतर्गत मोहतरा गांव में पानी में डूबने से एक 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। बाकल पुलिस ने बताया कि रानी बाई पिता मान सिंह लोधी(12) निवासी मोहतरा खेत में रोपा लगाने गई थी। वह अपने खेत से पहले लौट आई। इस दौरान वह हाथ पैर धोने के लिए नहरनुमा गड्ढे में पानी में उतरी। इसी दौरान वह उसमें डूब गई। इधर परिजन उसकी दिन भर तलाश करते रहे फिर उन्होंने देर शाम इस बात की जानकारी हुई कि बालिका गड्ढे में गिरी है। इसके ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने तलाश शुरू की तो वह पानी में वह मिली। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।  सर्प दंश से किशोर की मौत  कटनी। कुठला थाना अंतर्गत घुघरा गांव निवासी एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि  शिवा कोल(17) को सर्प दंश के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया