Katni News : परम पूज्य अनन्त श्री विभूषित इन्दिरा रमण स्वामीजी का आगमन 7नवम्बर को
प पू अनन्त श्री विभूषित इन्दिरा रमण स्वामीजी महाराज मठाधिपति श्रीजीयर स्वामी मठ जगन्नाथ धाम पुरी का जयपुर प्रवास के पश्चात 7नवम्बर 2022 को प्रातः 10बजे दयोदय एक्सप्रेस से कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर आगमन हो रहा है जहाँ श्री गरुड़ध्वज वैदिक शिक्षा समिति के सदस्योंके द्वारा आत्मीय स्वागत किया जायेगा ।
कटनी सिटी.काम। प पू अनन्त श्री विभूषित इन्दिरा रमण स्वामीजी महाराज मठाधिपति श्रीजीयर स्वामी मठ जगन्नाथ धाम पुरी का जयपुर प्रवास के पश्चात 7नवम्बर 2022 को प्रातः 10बजे दयोदय एक्सप्रेस से कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर आगमन हो रहा है जहाँ श्री गरुड़ध्वज वैदिक शिक्षा समिति के सदस्योंके द्वारा आत्मीय स्वागत किया जायेगा ।
श्री स्वामी जी महाराज स्थानीय श्री रंगनाथ नगर स्थित श्री रंगनाथ मन्दिर में 7नवम्बर से8नवम्बर तक प्रवास पर रहेंगे।तत्पश्चात 9नवम्बर को प्रातः सड़क मार्ग से निजी वाहन से रामनगर जिला सतना के लिए प्रस्थान करेंगे ।उक्त जानकारी देते हुए श्री गरुड़ध्वज वैदिक शिक्षा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष एड0 के के शर्मा,उपाध्यक्ष रामाधार गौतम,सचिव सतेन्द्र शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष सम्पत गट्टानी,डाक्टर आर के पाठक एड0 राकेश द्विवेदी आदि ने स्वामी जी महाराज की अगवानी करने की अपील की है ।