google1b86b3abb3c98565.html

Katni News : बारहवीं का पेपर देकर लौट रहे छात्र पर चाकू से हमला

रंगनाथ थाना अंतर्गत ओएफके स्कूल के पास हुई वारदात
कटनी। रंगनाथ थाना अंतर्गत कटनी के आर्डिनेंस फैक्ट्री स्कूल के पास चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यहां बारहवीं का पेपर देकर घर जा रहे एक छात्र पर 4 लोगों चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में छात्र घायल हो गया है। जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र भी 12वीं का छात्र बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घायल छात्र के मित्र का अन्य छात्र के साथ किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था। इसके बाद बदला लेने की नियत से आरोपियों ने आखिरी पेपर के दिन हमला किया है। घायल छात्र का परीक्षा सेंटर आयुध निर्माणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में था। जहां से वो पेपर देकर लौट रहा था। घायल छात्र ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त पेपर देकर जा रहे थे, इसी बीच 4 लोग आए और अचानक चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद फरार हो गए। फिलहाल रंगनाथ नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 
आपसी विवाद में मारी चाकू
जानकारी के अनुसार छात्रों का आपसी विवाद था। यही सामान्य विवाद लोगों में इतना बढ़ा कि बात चाकू बाजी तक पहुंच गई। मामला नाबालिगों से जुड़ा होने के कारण पुलिस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। मामले में जानकारी के अनुसार जिस छात्र से घायल छात्र का विवाद हुआ था। वह अब उसके स्कूल में भी नहीं पढ़ता है। वही छात्र अन्य लोगों के साथ आखिरी पेपर के दिन हमला करने पहुंचा था।