google1b86b3abb3c98565.html

Katni News रीठी के खोहरी में ब्रिज निर्माण के दौरान गड्ढे में दबने से मजदूर की मौत


कटनी सिटी.काम। रीठी थाना अंतर्गत खोहरी गांव में ब्रिज निर्माण लगे युवक की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। हरदुआ से कोहरी जाने वाली सडक़ में पुल निर्माण का कार्य चल रहा था। घटना देर शाम करीब साढ़े बजे की बताई जा रही है। बिलहरी चौकी प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि मजदूर नीरज चौधरी(22) पुल निर्माण के लिए बनाए गए गड्ढे में काम कर रहा था। इसी दौरान मिट्टी धंसक गई। इसमें मजदूर की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को गड्ढे से निकालकर रीठी पीएम हॉउस में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।