Katni news: स्लीमनाबाद के नैगवां में ट्रक की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर
कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत नैनवां के पास रात 9: 30 बजे हुई को की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। सलीमानाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया दोनों ट्रक करीब करीब खाली ही थे और एक ही दिशा में कटनी से जबलपुर की तरफ जा रहे थे। ओवर ट्रैक के प्रयास में दोनों ट्रक टकरा गए। इस हादसे में सलीमानाबाद के बंधी निवासी निसार अहमद(40 )की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मतवारा निवासी अमन वंशकार (35)गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायल अमन की हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर किया गया है।