Katni news हंतला गांव खेत के खेत मकान में आग, दो गाय सहित बकरियां जलीं
विजयराघवगढ़ के हंतला में बीती रात लगी आग लग गई।इसमें एक किसान का खेत में बना घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
कटनी। विजयराघवगढ़ के हंतला में बीती रात लगी आग लग गई।इसमें एक किसान का खेत में बना घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इसमें दो गाय और सात बकरियां जिंदा जल गईं। इसके साथ ही गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया।
हंतला गांव में खेत के मकान में लगने की खबर जैसे ही लोगों को लगी हडक़ंप की स्थिति बन गई।
किसान जगरूप सिंह लोधी ने बताया कि मैं और मेरे माता-पिता घर के बाहर सो रहे थे लेकिन उसी समय मकान में अचानक आग लग गई।
किसान के खेत में बने मकान में और जानवर बंधे थे लेकिन कुछ रस्सी तोडक़र गए।
आग लगने से नगद रुपए सोना चांदी जरूरी कागजात व खाने का अनाज सहित पूरा मकान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। किसान ने बताया कि उसकी उड़द , गेहूं, चावल दाल सहित खाने पीने की पूरी सामग्री जलकर खाक हो गई। मकान में रखी पेटी में नगद रुपये सहित जमीन जायजात के जरूरी कागजात भी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।