Categories: katni city news

Katni news 1 वर्ष में सत्ताधारी दल नागरिकों की समस्या को हल करने में नाकाम रहा

कटनी।आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को नगर निगम महापौर और पार्षदो को निर्वाचित होने के 1 वर्ष पूर्ण हो रहे है।
1 वर्ष में सत्ताधारी दल नागरिकों की समस्या को हल करने में नाकाम रहा है। आज पत्रकारवार्ता के माध्यम से आप सभी को मुद्दों से अवगत कराया जा रहा है।
यदि नगर निगम द्वारा निम्न मुद्दों पर कार्य नही किया गया तो कांग्रेस पार्षद दल द्वारा आगामी कुछ दिनों के भीतर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
मुद्दे निम्नानुसार हैं-
(1) प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी हितग्राहियों की प्रथम, द्वितीय और तृतीय किश्त प्रदान की जाए और छूटे हुए लोगों के लिए पुनः आवेदन प्रारंभ किया जाए।
(2) प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एएचपी घटक हेतु निर्माणाधीन झिंझरी की बिल्डिंग के कार्य को पूरा ना कर पाने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही अतिरिक्त दी गई राशि की वसूली की जाए और नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर काम प्रारंभ कराया जाए और प्रेमनगर में निर्माण कर रही कल्याण टोल प्लाजा कंपनी को भी शेष कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए जाए।
(3) आईएचएसडीपी योजनांतर्गत निर्मित भवनों का आवंटन अतिशीघ्र कराया जाए जिससे गरीबों और जरूरतमंदों को छत मिल सके।
(4) जिन अवैध कॉलोनियों को वैध किया जा चुका है उन कॉलोनियों में नियमानुसार सड़क, नाली और बिजली के खंभे का प्रस्ताव तैयार कराकर विकास कार्य प्रारंभ कराए जाए।
(5) नगर निगम के सभी वार्डों में दोनों टाइम पानी की आपूर्ति प्रारंभ की जाए साथ ही नगर निगम द्वारा बिना जांच का अशुद्ध पानी जनता को देकर उनके स्वास्थ से खिलवाड़ किया जा रहा है अतः तत्काल केमिस्ट की नियुक्ति की जाए जिससे जनता को शुद्ध पानी मिल सके।
(6) प्रत्येक वार्ड में वार्ड कार्यालय का निर्माण कराया जाए जहां स्थानीय पार्षद, टैक्स कलेक्टर और वार्ड दरोगा मिलकर वार्ड की जनता की समस्याओं का निराकरण कर सकें और शिविरों का आयोजन करने में भी फिजूलखर्ची और असुविधा से बचा जा सकें।
(7) नगर निगम के सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का विनियमितीकरण किया जाए।
(8) संपत्ति कर एवं जलकर में जजिया कर की तरह लिया जाने वाला चक्रवृद्धि ब्याज पर रोक लगाई जाए।
(9) कचरा गाड़ी में लगने वाले स्वच्छता शुल्क को माफ किया जाए।
(10) कचरा गाड़ी का संग्रहण करने वाली एमएसडब्लू द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच करते हुए भुगतान पर रोक लगाते हुए नगर निगम द्वारा घर घर कचरा संग्रहण करने की योजना प्रारंभ की जाए।
(11) मुख्यमंत्री कायाकल्प योजनांतर्गत कटनी शहर के मुख्य मार्गों का निर्माण किया जाना था लेकिन वार्ड क्रमांक 18 अंतर्गत जिला प्रशिक्षण संस्थान(दास सर मार्ग), वार्ड क्रमांक 1 अंतर्गत साईं मंदिर वाली सड़क का निर्माण, तिलक कॉलेज से एसकेपी कॉलोनी जैसी महत्वपूर्ण सड़को का निर्माण नहीं किया जा रहा है बल्कि चिन्ह चिन्ह कर रेवड़ी के रूप में अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कई अनुपयोगी स्थानों पर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।
(12)जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक के बहु प्रतीक्षित और अति व्यस्ततम मार्ग और नाला का निर्माण तत्काल प्रारंभ कराया जाए।
(13) शासकीय भूमि में रह रहे लोगों को कर निर्धारण की प्रक्रिया का सरलीकरण कर टैक्स रशीद प्रदान की जाए।
(14) नगर निगम की दुकानों का नामांतरण, अनुबंध प्रारंभ करते हुए उन्हें पक्का निर्माण करने की अनुमति प्रदान किया जाए।
(15)नगर निगम के आयोजनों में अन्य नगर निगम की तरह नेता प्रतिपक्ष और पार्षदो को अतिथि बनाया जाए, साथ ही संबंधित आमंत्रण पत्रों और प्रचार हेतु प्रकाशित विज्ञापन, फ्लेक्स में भी नेता प्रतिपक्ष और पार्षद का नाम अतिथि के रूप में शामिल किया जाए।
(16) परिसीमन के पश्चात वार्डो की स्थिति के अनुसार समग्र आईडी में वार्ड स्थानांतरण कराया जाए, साथ ही पूर्व की तरह 23 से अधिक आयु की महिलाओं की समग्र आईडी बनाए जाने, पूर्व की तरह वार्ड पार्षद के पत्र के आधार पर समग्र आईडी बनाने और बनाई गई समग्र आईडी का एप्रूवल कराया जाए।
(17) आयुष्मान कार्ड योजना में छूटे हुए लोगों का नाम सर्वे कराकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाए।
(18) बिजली के खंभों के लगने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए हर माह पार्षद द्वारा दिए गए पत्र का ले आउट तैयार करने, सुपर विजन चार्ज जमा कराने, एस्टीमेट तैयार करने, निविदा जारी करने और कार्यादेश करने के कार्यों में तेजी लाई जाए और पूर्व में विगत कई वर्षों से 8 वार्ड की लंबित विद्युत फाइल के कार्यादेश जारी किया जाए।
(19) नगर निगम के अधिनियम अनुसार आयुक्त अपने अधिकार क्षेत्र की विकास कार्यों की फाइल को अनावश्यक महापौर के पास भेजकर नगर विकास में अवरोध उत्पन्न कर रहे है जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए।
(20) नगर निगम के सबसे बड़ा वार्ड होने के बावजूद श्रीराम जानकी हनुमान वार्ड क्रमांक 18 में पानी की टंकी नही होने से वार्ड के लोगों को पानी नही मिल पा रहा है इसी तरह चंद्रशेखर आजाद वार्ड एवं अन्य वार्डो में पानी की समुचित आपूर्ति के लिए पानी की टंकी के निर्माण की आवश्यकता है।
(21)वार्ड क्रमांक 18 अंतर्गत रोशन नगर में डाइट कॉलेज रोड से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना मार्ग तक 4 वर्ष पूर्व लगाए गए खंभों की लाइन चार्ज नही होने से लोग अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर भारी भरकम बिजली बिल चुकाने को मजबूर है और बांस बल्ली के सहारे लटकती तारों से अनेकों दुर्घटनाएं और घरेलू बिजली के उपकरण जल चुके है और अनेकों जाने भी जा चुकी है लेकिन आज दिनांक तक लाइन चालू नही की जा रही है।
(22) सभी वार्डों में खाली खंभों में प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।
(23)मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजनांतर्गत विगत 6 माह में बिना जांच के ही सैकड़ों आवेदन निरस्त कर दिए गए जिसकी जांच कर उन्हें पात्र घोषित करते हुए उनका श्रमिक कार्ड जारी किया जाए।
(24) पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची की प्रक्रिया में समय सीमा का निर्धारण करते हुए लोगों को पात्रता पर्ची प्रदान की जाए।
(25) विगत कई वर्षों से वार्ड में अनेकों स्थानों में पानी की पाइप लाइन नही डाले जाने से अनेकों लोग पानी से वंचित है और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अमृत 2 योजना का हवाला देते हुए कार्य में विलम्ब किया जा रहा है।
(26) माधवनगर क्षेत्र में कांग्रेस पार्षद के वार्डो में विकास कार्य नही कराए जा रहे है और संपूर्ण माधव नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है।
(27) विभिन्न पेंशन योजना, मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के आवेदन, विवाह पंजीयन, अनुग्रह सहायता राशि, राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं अन्य योजनाओं के आवेदन पूर्व की भांति नगर निगम में ही जमा कराए जाए।
(28) वार्डो में सड़क, नाली व अन्य निर्माण संबंधी कार्यों के प्राक्कलन तैयार करने, वित्तीय स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने, निविदा जारी करने और कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ कराने के संबंध में समय सीमा निर्धारित करते हुए प्रतिमाह समीक्षा बैठक बुलाई जाए।
(29) शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शीघ्र अतिशीघ्र ट्रांसपोर्ट नगर को शिफ्ट किया जाए।
(30)कटनी शहर की बाजार में चालू सेंट्रल पार्किंग की व्यवस्था को यथावत रखा जाए।
उपरोक्त शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर कांग्रेस पार्षद दल द्वारा नगर निगम का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

admin

Recent Posts

Katni news: एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए

कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…

3 weeks ago

Katni barhi news: चिल्लाती रही बाड़ी में बंधी गाय खींच ले गया बाघ

कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…

4 weeks ago

Katni news: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी चाचा को उम्र कैद

दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।  जिले के थाना…

1 month ago

Katni news: नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास

कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…

1 month ago

Katni news : नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को मारी टक्कर दो की मौत

कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…

1 month ago

Katni katayeghat mela news: श्री बजरंग कटाये घाट मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा,फैंसी ड्रेस,सामूहिक नृत्य की हुई मनमोहक प्रस्तुतियां

कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…

1 month ago

This website uses cookies.