google1b86b3abb3c98565.html

Katni news : पड़वार रोड पर आश्रम के पास वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे युवक को मारी टक्कर, मौत

कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत पड़वार रोड पर आश्रम के पास वैवाहिक समारोह में शामिल होने स्लीमनाबाद से पड़वार जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया।

माधवनगर के शिवराजपुर में हादसे में बरही के युवक की मौत

कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत पड़वार रोड पर आश्रम के पास वैवाहिक समारोह में शामिल होने स्लीमनाबाद से पड़वार जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार स्लीमनाबाद निवासी बृजभान उर्फ भूरा यादव पिता बालि यादव(22 ) रात्रि के समय रिश्तेदारी में पड़वार विवाह समारोह में अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इसमें युवक मोटरसाइकिल सहित सडक़ किनारे गड्ढे में जा गिरा। देर रात्रि तक गंभीर अवस्था में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह इसकी जानकारी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामले में मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
माधवनगर के शिवराजपुर में मौत
माधवनगर थाना अंतर्गत शिवराज पुर गांव में सडक़ हादसे एक युवक की मौत हो गई।
इस घटना में राजा बाबू पटेल पिता रामजियावन (25)निवासी ग्राम परसवारा बरही की मौत हो गई