Katni news अपैक्स हास्पिटल के रिकार्ड जब्त किए गए
अपैक्स हास्पिटल के रिकार्ड बुधवार को जब्त कर लिए गए। रिकार्ड जब्त करने एसडीएम प्रदीप मिश्रा व तहसीलदार पहुंचे।वहीं परिजनों के आरोपों और अस्पताल प्रबंधन अपने ऊपर लगे लापरवाही के आरोपों का जवाब देने के लिए कोई सामने नहीं आया।
अस्पताल प्रबंधन की चुप्पी ने पैदा किए कई सवाल, बुधवार को भी नहीं थमा परिजनों का आक्रोश

कटनी।अपैक्स हास्पिटल के रिकार्ड बुधवार को जब्त कर लिए गए। रिकार्ड जब्त करने एसडीएम प्रदीप मिश्रा व तहसीलदार पहुंचे।वहीं परिजनों के आरोपों और अस्पताल प्रबंधन अपने ऊपर लगे लापरवाही के आरोपों का जवाब देने के लिए कोई सामने नहीं आया। जब कटनी सिटी डांट काम के संपादक दिवाकर तिवारी ने संचालकों में सोनू नागवानी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।
परिजनों का आक्रोश बुधवार को भी नहीं थमा।वह मरीज अरुण वंशकार के शव के पीएम के बाद भी न्याय की मांग करते रहे। परिजनों ने अस्पताल से मुआवजे की मांग के साथ दोषी डाक्टर सहित अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को रंगनाथ थाना नगर थाना के अपैक्स हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए थे। उन्होंने अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में गड्ढा टोला भट्टा मोहल्ला के रहवासी पहुंचे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से यहां मरीज की मौत हुई है।
ये था मामला
अरुण वंशकार (27) को अल्सर के इलाज के लिए शनिवार को भर्ती करवाया गया था। इसकी हालत बिगडऩे पर मंगलवार को उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। यहां पर पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद रात करीब आठ बजे बड़ी संख्या में परिजन व रहवासी अपैक्स हॉस्पिटल पहुंच गए थे। मुआवजे की मांग सहित अन्य बातों को लेकर प्रदर्शन किया।्मौके पर एसडीएम व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
दी परिजनों को राशि
मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल की तरफ से 21हजार रुपए की राशि परिजनों को दी गई। इसके साथ ही विधायक ने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया।यहां पर नगर निगम की तरफ से 20 हजार रुपए की राशि परिजनों को दिलवाई गई।
