Katni news टीशू पेपर मशीन बेचने के नाम पर युवक से धोखाधड़ी, तीन लोगों पर मामला दर्ज
कटनी। रंगनाथ थाना क्षेत्र के लखेरा निवासी एक युवक से टीशू पेपर मशीन बेचने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है।
कटनी। रंगनाथ थाना क्षेत्र के लखेरा निवासी एक युवक से टीशू पेपर मशीन बेचने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले की पीडि़त युवक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि विवेका नंद वार्ड लखेरा निवासी विवेक पिता रामाधार रजक ने शिकायत में बताया है कि उसने 30 नवंबर 2023 में हरियाणा की कंपनी ग्लोबल कन्वर्जन मशीन से टिशू पेपर निर्माण करने वाली मशीन खरीदने के लिए सौदा किया था। इसके बाद 5 लाख 66 हजार रुपये कंपनी के खाते रुपये भी भेजे लेकिन रुपये भेजने के काफी दिनों तक कंपनी ने मशीन नहीं भेजी। पुलिस ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने हरियाणा की कंपनी के मालिक सिमरनजीत सिंह ग्रेवाल, सैल्समैनजर जानवी, उत्पादन मैनेजर सुखविंदर सिंह के खिलाफ धोखा धड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।