Categories: katni city news

katni news कलेक्टर ने किया प्रशासनिक दायित्वों में फेरबदल, सबसे बड़ा बदलाव कटनी एसडीएम बदले

कटनी।कलेक्टर श्री दिलीप यादव ने प्रशासनिक एवं कार्यालयीन कार्य सुविधा की दृष्टि से प्रभारी कलेक्टरों के मध्य किया कार्य*विभाजन किया है।प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन करते हुए आगामी आदेश तक कार्य दायित्वों का निर्वहन करने का आदेश जारी किया है। 

  • प्रमोद कुमार चतुर्वेदी नए एसडीएम


कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी आदेशानुसार प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार मिश्रा को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी के दायित्वों से मुक्त कर प्रभारी डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय कटनी का नवीन दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय कटनी के दायित्वों से मुक्त करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी का नवीन दायित्व सौंपा है।
कलेक्टर श्री यादव नें श्री प्रदीप कुमार मिश्रा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर द्वारा श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को सौंपे गये समस्त समस्त कार्य दायित्वों का संपादन करने हेतु निर्देशित किया है।
तहसीलदारों के दायित्व में बदलाव
राजस्व विभाग में प्रशासकीय एवं कार्यालयीन कार्य को देखते हुए कलेक्टर दिलीप यादव ने बदलाव किया है।बहोरीबंद तहसील में नेहा जैन न्यायालयीन कार्यों को संपादित करेंगी। आकाशदीप नामदेव को अन्य कार्य सौंपे गए हैं। बाकल नायब तहसीलदार में न्यायालयीन कार्य राजकुमार नामदेव देखेंगे।
कटनी नगर तहसील में न्यायालयीन कार्यों का जिम्मा डिप्टी कलेक्टर ज्योति लिल्हारे और नायब तहसीलदार अवन्तिका तिवारी को दिया गया है। गैर न्यायालयीन कार्य प्रभारी तहसीलदार आशीष अग्रवाल देखेंगे। ग्रामीण में प्रभारी तहसीलदार अजीत तिवारी न्यायालयीन कार्य देखेंगे। गैर न्यायालयीन कार्यों का जिम्मा नायब तहसीलदार खगेल भल्लावी को दिया गया है।
विजयराघवगढ़ में मनीष शुक्ला को न्यायालयीन और अन्य कार्यों का जिम्मा आशीष चतुर्वेदी को दिया गया है। बरही में आदित्य द्विवेदी न्यायालयीन कार्य और प्रसन्न कुमार वर्मा अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे। ढीमरखेड़ा तहसील में नितिन पटेल न्यायालयीन कार्य और आकांक्षा चौरसिया गैर न्यायालयीन कार्य देंखेंगी। इसी तरह से नायब तहसील सिलौंड़ी और उमरियापान में भी अधिकारियों को जिम्मा दिया गया है।स्लीमनाबाद तहसील में सारिका रावत को न्यायालयीन कार्य और हर्ष रामटेके को अन्य कार्यों का दायित्व दिया गया है।

admin

Recent Posts

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

11 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

11 hours ago

कटनी में बड़ी चोरी: बिलहरी गैस गोदाम से 44 भरे हुए सिलेंडर चुराए गए, लाखों का नुकसान

जांच जारी है, और जल्द ही कोई बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही…

15 hours ago

This website uses cookies.