Katni news: अस्पताल परिसर के शासकीय आवास में फांसी में लटका मिला नाबालिग का शव
कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत शासकीय अस्पताल परिसर स्थित शासकीय चिकित्सक आवास में गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे एक नाबालिग बालिका का शव फंदे से लटकता मिला।
मामले की विवेचना में जुटी पुलिस
कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत शासकीय अस्पताल परिसर स्थित शासकीय चिकित्सक आवास में गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे एक नाबालिग बालिका का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि यह क्वार्टर में एक चिकित्सक के यहां जब काफी देर तक नाबालिग ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने इस बात की जानकारी ली तो नाबालिग अपने कमने में फांसी पर लटक रही थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। मृतक डॉक्टर की भतीजी बताई जा रही है। पुलिस विवेचना में जुटी है।