google1b86b3abb3c98565.html

Katni news : परिजन धोते रहें कपड़े तालाब में डूब गया युवक निवार चौकी के शिवराजपुर की घटना

कटनी।परिजन धोते कपड़े रहे और युवक और तालाब में डूब गया। मामला शिवराजपुर गांव का है। यहां एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम करवाते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया है


कटनी।परिजन धोते कपड़े रहे और युवक और तालाब में डूब गया। मामला शिवराजपुर गांव का है। यहां एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम करवाते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार युवक अपने परिजनों के साथ तालाब पर गया था। इसी दौरान तालाब में डूब गया। युवक के डूबने के बाद हडक़ंप की स्थित बन गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को निकाला गया। उसके शरीर से पानी निकालने का प्रयास करते हुए परिजन उसे शासकीय अस्पताल लेकर आए लेकिन यहां पर उसकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि करण कोल पिता अशोक कोल उम्र 18 साल निवासी शिवराजपुर माधवनगर पानी में डूबने से मौत हो गई। डूबने के बाद ग्रामीणों की मदद से उसे शासकीय अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

You may have missed