google1b86b3abb3c98565.html

Katni news लमतरा राइस मिल में लगी, देर रात पाया आग पर काबू

कटनी।लमतरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री महालक्ष्मी इंडस्ट्री राइस मिल में आग लग गई।आग लगने की सूचना मिलते नगर निगम को मौके पर फायर ब्रिगेड रवाना हुआ।

कटनी।लमतरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री महालक्ष्मी इंडस्ट्री राइस मिल में आग लग गई।आग लगने की सूचना मिलते नगर निगम को मौके पर फायर ब्रिगेड रवाना हुआ। कलेक्टर श्री दिलीप यादव ने स्वयं पूरी स्थिति की पल-पल की जानकारी ली।आग की भयावहता को देखते हुए तीन फायर वाहनों को लगाया गया है । फायर निरीक्षक शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि अभी तक 3 फायर वाहनों द्वारा तीन राउंड पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास किए जा चुके है। वर्तमान में आग नियंत्रण स्थिति में है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।आग पर तेजी से काबू पाया जा रहा है। नगर निगम के करीब 15 कर्मचारी आग नियंत्रण व्यवस्था में लगे हैं। प्राथमिक तौर पर फैक्ट्री के भीतर किसी भी व्यक्ति के फँसे होने की सूचना नहीं है। इससे जनहानि नहीं हुई है।

You may have missed