google1b86b3abb3c98565.html

Katni news : जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के छज्जे में लगी आग, हादसा टला

कटनी। जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में अचानक आग लग गई।आग सर्जिकल वार्ड के छज्जे में लगी। घटना के कारण पुरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। मरीज अपने अपने वार्ड छोड़कर भागते नजर आये। आग ज्यादा न होने से तत्काल उस पर काबू पा लिया गया। मौके पर अस्पताल प्रबंधन व् जिम्मेदार अधिकारी पहुंच गए। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस तरह एक हादसा टल गया।