google1b86b3abb3c98565.html

Katni news : चोरी के आरोपियों से बरामद किए सोने चांदी के जेवर व गहने

कटनी। माधवनगर पुलिस ने बीते दिनों हुई चोरियों के मामलों का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए तीनों  आरोपियों ने कटनी सहित सतना व मैहर जिले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था

कटनी। माधवनगर पुलिस ने बीते दिनों हुई चोरियों के मामलों का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए तीनों  आरोपियों ने कटनी सहित सतना व मैहर जिले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। चोरी के आरोपियों के पास से लगभग साढ़े 5 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं। 
यह कार्रवाई एसपी अभिजीत रंजन के निर्देशन में  एएसपी संतोष डेहरिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा मार्गदर्शन व थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई। चोरी के अज्ञात आरोपियों की तलाश के क्रम में भौतिक साक्ष्य व मुखबिर तंत्रों के माध्यम से संदेहियों से पूछताछ की गई। इसमें सुग्रीव उर्फ पप्पू पटैल निवासी परसवारा थाना बरही, मदन जायसवाल निवासी शिवाजी नगर थाना कोतवाली, अशोक कुशवाहा निवासी भेड़ा तेवरी थाना स्लीमनाबाद ने चोरी की घटना किया जाना स्वीकार किया गया।
कटनी सतना मैहर में करते थे चोरियां
पकड़े गए चोरों ने पूछताछ के दौरान कटनी व समीपवर्ती जिलों मैहर, सतना में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। उनके आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। इसमें सुग्रीव उर्फ पप्पू पटैल निवासी परसवारा थाना बरही जिला कटनी, मदन जायसवाल निवासी शिवाजी नगर थाना कोतवाली जिला कटनी, अशोक कुशवाहा निवासी भेड़ा तेवरी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी से सोने का 1 पेंडेल, 1 सोने की अंगूठी, 7 सोने की चूडिय़ां, 1 सोने की चेन, 1 सोने का मंगलसूत्र व चार सोने की पत्ती, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की मूर्तियां बरामद की गई। इनका बाजार मूल्य करीब 5 लाख 25 हजार रुपये है।