google1b86b3abb3c98565.html

Katni news कटनी के विजयराघवगढ़ क्षेत्र में मोबाइल के देखने से रोकने पिता ने डांटा, बच्चे ने पी कीटनाशक, कैमोर क्षेत्र में मां ने डांटा तो किशोरी लगाई फांसी

कटनी के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में मोबाइल के देखने से रोकने पिता ने डांटा, बच्चे ने कीटनाशक पी ली। वहीं कैमोर थाना क्षेत्र में मां ने डांटा तो किशोरी ने फांसी लगा ली।

विजय राघव गढ़ अस्पताल में हुए दोनों के पोस्टमार्टम
कटनी।कटनी के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में मोबाइल के देखने से रोकने पिता ने डांटा, बच्चे ने कीटनाशक पी ली। वहीं कैमोर थाना क्षेत्र में मां ने डांटा तो किशोरी ने फांसी लगा ली। दोनों घटनाक्रम की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
12वर्षीय बालक के कीटनाशक का सेवन के बाद में परिजन उसे विजयराघवगढ़ अस्पताल लेकर आए यहां पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा आदि की कार्यवाही पूरी करने के साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए पीएम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। कैमोर थाना क्षेत्र में भी सामने आया है। इसी तरह कैमोर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय बेटी को मोबाइल देखने पर डांटने पर बेटी ने फांसी पर लटकी मिली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।