katni news देर रात 12 बजे अपैक्स अस्पताल के बाहर,शव रखकर प्रदर्शन,कई थाना क्षेत्र का बल मौके पर मौजूद
कटनी। अपैक्स अस्पताल में मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों और रहवासियों के हंगामें को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा। देर रात 12 बजे जैसे ही शव जबलपुर से एंबुलेंस से पहुंचा आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क रख दिया।
मरीज की मौत के बाद परिजनों में भारी आक्रोश, स्थिति संभालने की कोशिश जारी

कटनी। अपैक्स अस्पताल में मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों और रहवासियों के हंगामें को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा। देर रात 12 बजे जैसे ही शव जबलपुर से एंबुलेंस से पहुंचा आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क रख दिया।अपैक्स अस्पताल के बाहर,शव रखकर प्रदर्शन क्रिया।इस दौरान कई थाना क्षेत्र का बल मौके पर मौजूद रहा।
इससे पहले से ही स्थानीय लोग बरगवां स्थिति अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए और डॉक्टरों पर मामला दर्ज करने, अस्पताल बंद करने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग सहित अन्य मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।
ज्यादा हंगामें की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सावधानी पूर्वक दो डॉक्टरों वहां से निकाला। जल्दी-जल्दी हॉस्पिटल के शटर गिरवाए। इस बीच अस्पताल के अंदर परिजन और डाक्टर सहित स्टाफ अंदर रह गया। मामले में परिजनों ने बताया कि अरुण वंशकार (27) को अल्सर के इलाज के लिए 27जून को भर्ती करवाया गया था। मंगलवार को उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। यहां पर पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद रात करीब आठ बजे बड़ी संख्या में परिजन व रहवासी अपैक्स हॉस्पिटल पहुंच गए और यहां पर अस्पताल प्रबंधन लापरवाही का आरोप लगाया।

परिजनों ने बताया कि जब अरुण यहां पर इलाज के लिए भर्ती किया गया था लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते उसकी जान चली गई। रहवासियों के सडक़ पर बैठने की वजह से सडक़ में जाम की स्थिति बन गई। यहां पर स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा।

।
