Katni news: कार में लिफ्ट मांगकर शहडोल से चले, कटनी पहुंचकर कार ही ले उड़े तीन युवक
एक चालक को पीडि़तों को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। राहगीरों की पीड़ा सुन कि उन्हें कटनी एक गमी कार्यक्रम में जल्दी पहुंचना है। इसलिए उन्हें कार चालक कटनी तक ले चले। चालक भी इनकी बातों में आ गया। खाली कार में उसने तीन युवकों को लिफ्ट दे दी लेकिन युवकों के मन में तो कुछ और चल रहा था।
कटनी। एक चालक को पीडि़तों को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। राहगीरों की पीड़ा सुन कि उन्हें कटनी एक गमी कार्यक्रम में जल्दी पहुंचना है। इसलिए उन्हें कार चालक कटनी तक ले चले। चालक भी इनकी बातों में आ गया। खाली कार में उसने तीन युवकों को लिफ्ट दे दी लेकिन युवकों के मन में तो कुछ और चल रहा था।
जैसे ही कार चालक कटनी पहुंचा और ढाबे पर पहुंचकर पानी पीने लगा। वैसे तीनों युवकों ने मौके का फायदा उठाया और कार ले भागे। अपने नजरों के सामने से कार को जाता देख युवकों के होश उड़ गए। वह कुछ दूर तक कार के पीछे पैदल भी भागा लेकिन युवक कार लेकर रफूचक्कर हो गए।
पुलिस ने बताया कि शहडोल से कार क्रमांक एमपी 18 जेड बी 1138 को लेकर चालक धनी राम कटनी कार मालिक पीयूष गर्ग निवासी (40) निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल के रिश्तेदार को लेने कटनी आ रहा था। इसी दौरान उसे शहडोल के बूढी माई मंदिर के पास तीन युवक मिले। उन्होंने उसे रोका और किसी के घर गमी होने की बात कह कर चालक से लिफ्ट मांग ली। चालक ने खाली कार में स्थिति को देखते हुए लिफ्ट दे दी। जब चालक चाका बाई पास के पास एक ढाबे के बाहर कार रोकर कुछ सामान लेने गया लेकिन कार में चाबी लगी थी। इसी दौरान ये युवक कार लेकर रफू चक्कर हो गए। घटना के तुरंत बाद चालक ने इस बात की जानकारी अपने मालिक पीयूष गर्ग को दी। मामले में पुलिस ने पीयूष गर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए ामले की जांच शुरू कर दी है।