katni news : तर्पण कर लौट रहे यात्री हादसे का शिकार
कटनी । दमोह सडक़ मार्ग बुधवार सुबह करीब 11 बजे पर हरदुआ के पास गया से प्रयाग राज से लौट रहे व ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत में 16 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दमोह से कटनी की तरफ जा रहे ट्रक ने ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीआर 9372 सामने की दिशा से आ रही ट्रेवलर क्रमांक क्रमांक एमपी 04 जेड एल 7540 को सामने से टक्कर मार दी थी।
कटनी दमोह सडक़ मार्ग में कुठला थाना के हरदुआ के पास हादसा
कटनी । दमोह सडक़ मार्ग बुधवार सुबह करीब 11 बजे पर हरदुआ के पास गया से प्रयाग राज से लौट रहे व ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत में 16 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दमोह से कटनी की तरफ जा रहे ट्रक ने ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीआर 9372 सामने की दिशा से आ रही ट्रेवलर क्रमांक क्रमांक एमपी 04 जेड एल 7540 को सामने से टक्कर मार दी थी।
परिवार तर्पण कर गया जी से लौट रहा था, यह सभी रायसेन जिले के विभिन्न स्थानों के स्थानों से एकत्रित होकर ट्रेवलर से यात्रा कर रहे था। यात्री कुठला थाना क्षेत्र के कटनी दमोह सडक़ मार्ग में कुठला थाना के हरदुआ के पास हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद हडक़ंप की स्थिति बन गई। स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से ट्रेवलर के चालक को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि ट्रेवलर का चालक अशोक पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया है। ट्रेवलर की भिड़ंत इतनी भयानक थी कि ट्रैवलर में सवार चालक हादसे के बाद वाहन के अंदर ही फस गया था। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से चालक को निकाला गया। पुलिस ने बताया कि ट्रेवलर में विनय पस्तिरिया(40) , नारायण पट्टारिया, मनन लाल, (40) , रतिश ठाकुर, अशोक पांडेय, अमित ठाकुर (37) योगेंद्र ठाकुर(35), जितेंद्र ठाकुर(37), विनीत ठाकुर (40), अनूप सिंह(58) होशंगाबाद, शंकर सिंह (40), चंद्र कुमार(40), कोमल सिंह सहित अन्य लोग शामिल हैं। इन लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से कटनी जिला अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों की हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर किया गया।