google1b86b3abb3c98565.html

Katni news:नदी नहाने गए छात्र की नदी में डूबने से मौत जांच में जुटी पुलिस

0

कटनी। नदी नहाने गए एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग के शव को बाहर निकाला। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के कटनी नदी के कटाए घाट में हुई।


कटनी। नदी नहाने गए एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग के शव को बाहर निकाला। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के कटनी नदी के कटाए घाट में हुई।
 नाबालिक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था। वह सीढ़ी के पास नहा रहा कि अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय नागरिकों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की 9 सदस्यीय टीम पहुंची।  नाबालिग का शव नदी से निकाला गया। इसके बाद शव जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने नाबालिग को मृत  बता दिया।  
माधव नगर पुलिस ने बताया कि  गुरु प्रसाद तिवारी उर्फ हर्षित तिवारी पिता राघवेंद्र तिवारी निवासी भट्टा मोहल्ला की माधवनगर के कटाएघाट में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ कटाएघाट में नहाने आया था। पुलिस के अनुसार इन बच्चों के विषय में परिजनों ने जानकारी दी है कि अपने-अपने घरों से यह बच्चे घर से स्कूल आए थे। जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली की बच्चे कटाएघाट में नदी में रहे थे। परिजन आवाक रह गए। सभी छात्र शहर के एक निजी स्कूल के कक्षा नवमी के छात्र बताए जा रहे हैं।  
पुलिस ने बताया कि छात्र गुरु प्रसाद के साथ  आरिफ पिता मोहम्मद इकबाल(14) निवासी बरगवां, मोहम्मद हैसिलियन पिता मोहम्मद सरीफ(14) निवासी कोतवाली थाने के सामने , अंश गुप्ता पिता जगदीश गुप्ता(14) निवासी भट्टा मोहल्ला, मोहम्मद पिता रशीद खान (14) निवासी कोतवाली थाने के सामने , शिव कुमार साहू पिता भोला राम (14) शामिल थे। कटाएघाट पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद नाबालिग कांटे में फंसकर बाहर आया।  उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *