Katni news अजय गेई की मौत से स्तब्ध शहर
कटनी। उद्योगपति अजय गेई के निधन से शहर स्तब्ध है।आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है ।शहर के प्रतिष्ठित उनकी गिनती शहर व्यापारियों में होती है

कटनी। उद्योगपति अजय गेई के निधन से शहर स्तब्ध है।आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है ।शहर के प्रतिष्ठित उनकी गिनती शहर व्यापारियों में होती है।अजय गेई ने माधव नगर गेट स्थित निवास पर देर रात खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल स गोली मार ली। अजय गेई शहर के प्रतिष्ठित अरिदम होटल एवं अजय फूड प्रोडक्ट्स के संचालकों में थे ।अजय गेई, पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है ।डॉक्टरों की टीम के द्वारा पीएम जिला अस्पताल पर किया जाएगा।
