google1b86b3abb3c98565.html

Katni news : खिरहनी ब्रिज के नीचे कार में अचानक लगी आग दो कारें जलीं

सिहोरा निवासी शिक्षक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे

कटनी। खिरहनी ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी कार में अचानक लगी आग से हडक़ंप की स्थिति बन गई। इस हादसे में दो कारें पूरी तरह जल गईं हैं। फायर वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। यहां पर कुछ ही दूरी पर पेट्रोलपंप भी है। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना फायर वाहन को दी।  
कोतवाली थाना के खिरहनी ब्रिज के नीचे पुराने जंगल दफ्तर में खड़ी कार में करीब सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे  आग लग गई। इस आग की चपेट में पास में खड़ी दूसरी कार भी आ गई।फायरवाहनों की मदद से इन दोनों कारों में लगी आग पर काबू पाया गया लेकिन कारें जल  गईं।  जानकारी के अनुसार सिहोरा निवासी शिक्षक नरेंद्र त्रिपाठी एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने कटनी आए थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी में अचानक आग भडग़ गई। इस हादसे में कार क्रमांक एमपी 19 जेड ई 5763 भी जल गई।