Katni news: परेड के बाद बैरक में पहुंचे आरक्षक सीने में हुआ तेज दर्द, अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने किया मृत घोषित
कटनी। परेड के बाद बैरक में पहुंचे आरक्षक सीने में तेज दर्द हुआ। अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मामले में मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झिंझरी स्थित पुलिस के खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह की परेड में शामिल एसएएफ के प्रधान आरक्षक मनोज यादव की मौत हो गई।
कटनी। परेड के बाद बैरक में पहुंचे आरक्षक सीने में तेज दर्द हुआ। अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मामले में मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झिंझरी स्थित पुलिस के खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह की परेड में शामिल एसएएफ के प्रधान आरक्षक मनोज यादव की मौत हो गई। प्रधान आरक्षक आज परेड में शामिल हुआ थे। परेड समाप्त होने के बाद मनोज यादव पुलिस लाइन स्थित अपनी बैरक में पहुंचे थे। इसके बाद उसे सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। उन्हें एंबुलैस से अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले को भी विवेचना में लिया है।