Katni bahoriband news: खेत में बने दूसरे मकान में रुकने गया था परिवार, यहां चोरों ने उड़ाए नगदी जेवर
कटनी। बहोरीबंद थाना के कुंआ गांव में भटकवां रोड निवासी एक परिवार चोरी की वारदात का शिकार हो गया। जिस समय यह वारदात हुई। उस समय परिवार खेत में बने अपने दूसरे मकान में रहने गया था। चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए इस वारदात को अंजाम दे दिया।
बहोरीबंद थाना के कुंआ गांव में भटकवां रोड स्थित घर में वारदात
कटनी। बहोरीबंद थाना के कुंआ गांव में भटकवां रोड निवासी एक परिवार चोरी की वारदात का शिकार हो गया। जिस समय यह वारदात हुई। उस समय परिवार खेत में बने अपने दूसरे मकान में रहने गया था। चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए इस वारदात को अंजाम दे दिया।
पीडि़त कमलेश कुमार प्रजापति पिता कोदूलाल प्रजापति (49) ने इसकी शिकायत बहोरीबंद थाने में की है। शिकायत के बाद ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया सूने घर का ताला तोड़ते हुए चोरों ने घर की अलमारी में सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब 50 हजार रुपये सहित नगदी पार कर दी। पीडि़त परिवार के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थ्ल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलवाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।