Katni news : ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचा फायर वाहन
कटनी। गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं।इसी क्रम में एक खड़े ट्रक में आग लगने की घटना सामने आई है। बुधवार दोपहर ट्रक में आग लग गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंच कर दमकल वाहन कर्मचारियों ने आग बुझाई। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार मझगवां फाटक के पास खड़े ट्रक क्रमांक एम पी 16 एच 2748 में अचानक से ट्रक के अंदर से धुआं उठने लगा। ट्रक चालक के द्वारा फायर ब्रिगेड कार्यालय में जानकारी दी गई ।फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच के आग बुझा कर आग पर पाया काबू। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक छोटा सिलेंडर रखकर खाना बना रहा था, इसी कारण आग भड़क गई थी।