Katni news ट्रक चालक ने लगाया हाइवे पर जाम

कटनी बाइपास के पास गुलवारा का मामला

कटनी। हाइवे पर रूटीन जांच के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब एक ट्रक चालक ने हाइवे में जांच के दौरान ट्रक आड़ा खड़ा करके जाम लगा दिया। बुधवार को एनएच-३० पर देखने को मिला। यहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। बुधवार सुबह 9 बजे माधवनगर थाना क्षेत्र के गुलवारा के समीप ट्रॉला क्रमांक्र ओडी १८ एफ १९६९ के चालक को मौके पर जांच कर रही आरटीओ की टीम ने रोक लिया।मामले में वाहन चालक को वाहन के सभी दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया। उसने दस्तावेज नहीं दिखाए। इस पर उससे प्रति दस्तावेज 5 सौ रुपए दिए जाने को आरटीओ की टीम ने कहा। कर्मचारियों ने बताया कि उसकी गाड़ी का फिटनेस, बीमा, लाइसेंस सहित अन्य पांच कागज मांगे थे। कागजात न दिखाने पर उससे प्रति कागजात 25 सौ रुपए मांगे थे लेकिन वह वह आक्रोश में आकर विवाद करने लगा। चालक ने गुस्से में आकर सडक़ पर वाहन आड़ा खड़ा कर दिया जिससे वहां जाम लग गया।उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे को जाम करना अपराध है। इसके बाद भी वाहन चालक पर मामला दर्ज नहीं किया जाना अपने आप में सवाल है। जाम लगने पर पुलिस पहुंची मौके पर-एनएच पर वाहन आड़ा खड़ा करने से वहां लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार इससे करीब दो घंटे तक एक ओर का मार्ग बंद रहा, और वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई, लोग दूसरी ओर से आते जाते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद यहां पर आवागमन शुरू हुआ।मामले में आरटीओ संतोष पॉल मौके पर टीम ने उड़ीसा की गाड़ी देखकर रोका गया था। और दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। मैं मौके पर नहीं था। घटना की जानकारी ली जा रही है।

This website uses cookies.