google1b86b3abb3c98565.html

Katni News : कटनी के कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल देखने से रोका तो नाबालिग बालक, बालिका फांसी पर लटके मिले

कटनी। कटनी के कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल देखने से रोके जाने पर दो नाबालिग बालिका ने जान दे दी। मामले में परिजनों ने मोबाइल का उपयोग करने से रोका था।

कटनी। कटनी के कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल देखने से रोके जाने पर दो नाबालिग बालिका के फांसी पर लटके मिलने का मामला सामने आया है। मामले में परिजनों ने मोबाइल का उपयोग करने से रोका था।  
 कोतवाली थाना के बसस्टैंड चौकी अंतर्गत छैघरा कैलवारा का सामने आया है। यहां के 16 वर्षीय किशोरी फांसी पर लटकी मिली।  वह अपनी बहन के यहां रहती थी। गुुरुवार रात वह मोबाइल में किसी से बात कर रही थी। इसी कारण यह घटना हुई।  कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी फाटक निवासी  16 वर्षीय बालक का शव फंदे पर लटका मिला। वह कक्षा 11 वीं में पढ़ता था। किशोर के चाचा ने बताया कि गुरुवार रात उसके पिता ने कहा था कि खाना खा लिया है तो सो जाओ मोबाइल मत देखो। इसके बाद सभी लोग अपने कमरों में सोने के लिए चले गए। सुबह परिजनों ने देखा कि वह फांसी पर लटका है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।