Katni news अनिश्चित कालीन हड़ताल पर नर्सिंग ऑफिसर्स, अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित
जिला अस्पताल में आज शासकीय नर्सिंग आफिसर्स ने सेवाएं नहीं दीं। इस वजह से व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं।
कटनी। जिला अस्पताल में आज शासकीय नर्सिंग आफिसर्स ने सेवाएं नहीं दीं। इस वजह से व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर जिले की 200 सौ से ज्यादा सीएससी और पीएससी और जिला अस्पताल की स्टॉफ नर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिला अस्पताल मे नर्सिंग स्टाफ नर्स नारे बाजी करते हुए रैली निकाली और मुख्य गेट के बाहर नर्सिंग स्टाफ ने जमा होकर प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि उनकी 10 सूत्रीय मांगें नहीं मानी गई इसलिए मजबूरन उन्हें काम बंद कर हड़ताल पर जाना पड़ा। इस संबंद्ध मे नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष दीपारानी गर्ग ने बताया कि स्टाफ नर्स द्वारा प्रति रात्रि आकस्मिक चिकित्सा भत्ता देने की मांग के साथ ही वेतन वृद्धि और पदोन्नति का भी लाभ देने मांग की है। इसके अलावा, अन्य राज्यों की तरह नर्सिंग ऑफिसर को ग्रेड-2 सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टायपेंड 3000 से 8000 तक करने की मांग की गई है। वहीं, नर्सिंग ऑफिसर को वेतनवृद्धि का लाभ देने की मांग सरकार से की है। सालों से लंबित मांगों को लेकर सरकारी अस्पतालों के नर्सिंग ऑफिसर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। नर्सिंग स्टॉफ की हड़ताल से संविदा एएनएम सहित प्राइवेट कॉलेजों में पढऩे वाली छात्राओं की सेवाएं जिला अस्पताल में ली गईं। इसके बाद भी जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टॉफ के हड़ताल पर रहने से कामकाज प्रभावित हुआ।