Katni news अब शहर में प्रतिदिन होगी जलापूर्ति
गत वर्ष अमकुही बैराज में जल की उपलब्धता कम होने एवं ग्रीष्मकाल में भी नागरिकों को पेयजल आपूर्ति किए जाने के दृष्टिकोण से नदी के माध्यम से होने वाली पेयजल आपूर्ति में सप्ताह के 2 दिवस कटौती की जा रही थी।
कटनी। गत वर्ष अमकुही बैराज में जल की उपलब्धता कम होने एवं ग्रीष्मकाल में भी नागरिकों को पेयजल आपूर्ति किए जाने के दृष्टिकोण से नदी के माध्यम से होने वाली पेयजल आपूर्ति में सप्ताह के 2 दिवस कटौती की जा रही थी। लेकिन गत दिनों में हुई अच्छी वर्षा के फलस्वरूप वर्तमान में कटनी नदी बैराज ओवरफ्लो की स्थिति में है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश तक कटनी नदी के माध्यम से शहर को 45 मिनट प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति कराने का निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी से फोन पर चर्चा उपरांत जलकार्य समिति अध्यक्ष अवकाश जायसवाल द्वारा अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी पर बैठक में लिया गया। इस दौरान वरिष्ठ पार्षद मिथिलेश जैन सुरेंद्र गुप्ता शशिकांत तिवारी श्रीमती सीमा श्रीवास्तव श्रीमती अलका पांडे संदीप यादव जल प्रदाय विभाग के कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा सहायक यंत्री अश्विनी पांडे मृदुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।