Katni News : कटनी डकैती मामले में दो संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी
कटनी बरगवां गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी डकैती मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। मामले के जल्द खुलासे की उम्मीद है। इससे पहले हुए घटनाक्रम में रंगनाथ थाना के बरगवां में एक गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के आफिस में कट्टे की नोंक पर आधा दर्जन युवकों ने डकैती डाली थी।
कटनी सिटी.काम।बरगवां गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी डकैती मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। मामले के जल्द खुलासे की उम्मीद है।
इससे पहले हुए घटनाक्रम में रंगनाथ थाना के बरगवां में एक गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के आफिस में कट्टे की नोंक पर आधा दर्जन युवकों ने डकैती डाली थी। गोल्ड लोन फाइनेंस डकैती मामले में देर शाम पुलिस को मिली सफलता,दो बाइक बरामद,दो आरोपी हिरासत में लिया है।
कटनी में फाइनेंस कंपनी के लाकर में रखा ग्राहकों का करोड़ों का सोना व नकदी ले उड़े थे। घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई थानों के प्रभारी व बल मौके पर पहुंच गया।घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई।देर शाम पुलिस को सफलता मिली और सतना जिले के अमदरा के पास दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और चोरी की गई बाइक व एक अन्य बाइक बरामद की गई है।देर शाम युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस उन्हें कटनी लेकर आई और उनसे पूछताछ की जा रही है।हालांकि पूरे मामले का अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।
मामले में जानकारी के अनुसार रंगनाथ नगर थाना के मुख्य मार्ग बरगवां में मणप्पुरम सोना ऋण कंपनी का कार्यालय है।शनिवार की सुबह रोजाना की तरह 9.30 बजे कार्यालय खुला और कर्मचारियों ने काम शुरू किया था।अचानक से चार युवक मास्क व हेलमेट लगाए कंपनी के कार्यालय में घुसे और अधिकारी,कर्मचारियों पर कट्टे तान दिए और शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी दी।इस दौरान दो युवक बाहर खड़े हुए थे।उस दौरान आफिस में एक महिला सहित 7 कर्मचारी मौजूद थे।कर्मचारियों ने मामले का विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्राहकों का सोना और नकदी लेकर कट्टे चमकाते हुए जबलपुर की ओर भाग निकले। जाते समय युवक एक कर्मचारी की बाइक भी साथ में ले गए थे। कर्मचारियों के अनुसार लाकर में ग्राहकों को लगभग 15 किलो सोना और तीन लाख रूपए नकद थे।युवकों के जाते ही कंपनी के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी।जिसके बाद हड़कंप मच गया और रंगनाथनगर थाना प्रभारी, कोतवाली थाना,माधवनगर, एनकेजे थाना और कुठला थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।