Katni news कूलर चालू करने गई थी बच्ची बटन में करंट से हो गई मौत
एनकेजे थाना अंतर्गत प्रेमनगर तिलक कॉलेज के पास एक आठ वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत हो गई। बालिका कूलर चालू करने गई थी लेकिन उसकी बटन में करंट था।
एनकेजे थाना अंतर्गत प्रेमनगर तिलक कॉलेज के पास हुआ हादसा
कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत प्रेमनगर तिलक कॉलेज के पास एक आठ वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत हो गई। बालिका कूलर चालू करने गई थी लेकिन उसकी बटन में करंट था। एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि करंट लगने के बाद परिजन बच्ची को जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मामले में मोहिनी राजपूत पिता राम सहाय राजपूत(8) की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कामय कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
फांसी पर लटका मिला प्रौढ़ पड़ोसियों को आई बदबू तो दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस
कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत रोशनगर क्षेत्र में पड़ोसियों को एक घर से बदबू आई। मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलसि दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसी तो यहां पर एक प्रौढ़ फांसी पर लटका था। पुलिस ने बताया कि राम जनम चौहान (55) निवासी काईचक जिला पटना जो यहां पर ही घर बनाकर रहता था। पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था। सूचना पर बिहार से उसका भाई पहुंचा है। मर्ग प्रकरण दर्ज कर पीएम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।