Katni news खदान में डूबने से बालक की मौत कुठला थाना केइंदिरानगर में हुआ हादसा
कुठला थाना अंतर्गत इंदिरा नगर में शनिवार देर शाम एक खुली खदान में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कटनी। कुठला थाना अंतर्गत इंदिरा नगर में शनिवार देर शाम एक खुली खदान में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में परिजनों ने बताया कि अंशू उर्फ अंश निषाद (7)पिता अमृत लाल निषाद निवासी इंदिरा नगर की डूबने से मौत हो गई। यह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। इसी दौरान खदान में डूब गया। अन्य साथियों ने इसकी सूचना रहवासियों और परिजनों को दी। स्थानीय लोगों की मदद से मासूम को खदान से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।