Katni news जिला अस्पताल एंबुलेंस में लगी आग दो एंबुलेंस जलीं
जिला अस्पातल में खड़ी एंबुलेंस में आग लगने से हड़कंप की स्थिति बन गईं। सूचना के बाद पहुंचे फायर वाहनों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इन वाहनों पर आग किन वजह से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
कटनी। जिला अस्पातल में खड़ी एंबुलेंस में आग लगने से हड़कंप की स्थिति बन गईं। सूचना के बाद पहुंचे फायर वाहनों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इन वाहनों पर आग किन वजह से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बगल में ही अस्पताल का ट्रांसफार्मर व सर्विस स्टेशन होने के कारण अफरातफरी मच गई। लोगों ने तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तत्परता से आग पर काबू पाया और उसके बाद अस्पताल के अधिकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। फायर ब्रिगेड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल से करीब साढ़े 12 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनके द्वारा एक छोटा फायरवाहन भेजा गया लेकिन घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी हुई कि आग अधिक इसके बाद दो फायर वाहन और भेजे गए।
आग लगने का कारण अज्ञात है
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल की खराब हो चुकी दो एंबुलेंस को सीएमओ कार्यालय के पास पोस्टमार्टम घर के सामने खड़ा कर दिया गया था। लगभग साढे बजे अचानक से एक एंबुलेंस में आग भड़क उठी। जब तक लोग पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देते आग बढ़ने लगी और उसने बगल में खड़ी एम्बुलेंस को भी अपनी चपेट में ले लिया।