google1b86b3abb3c98565.html

Katni News पैंगोंलिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

कटनी। जनपद कटनी के हिरवारा में सुबह-सुबह पैंगोंलिन देखा गया। गांव के बाहरी क्षेत्र में इस वन्य प्राणी के विचरण की जैसे जानकारी लगी। देखते-देखते दर्जनों लोग इसे देखने के लिए पहुंच गए। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करते हुए जंगल ले गई। वन कर्मी विनोद पयासी ने बताया कि सुरक्षित तरीके से इस वन्य प्राणी को जंगल में छोड़ दिया गया है। अंतराष्ट्रीय बाजार में यह वन्य प्राणी बेशकीमती है। मौके पर गए वन अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की जागरूकता वन्य प्राणियों के लिए जरुरी है।