google1b86b3abb3c98565.html

Katni news फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में लगी आग, दस्तावेज सहित फर्नीचर जलकर खाक

कटनी। शहर के बरगामा क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। धुआं उठते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

कटनी। शहर के बरगामा क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। धुआं उठते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में आग ने थोड़ी देर में ही पूरे फाइनेंस कम्पनी के दफ्तर को अपनी चपेट में ले लिया। आग से अहम दस्तावेज और और पूरा फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। फायर​ डिपार्टमेंट कों सुबह आग लगने की सूचना मिली जहाँ पर फायर​ बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। जानकारी अनुसार रंगनाथ थाना क्षेत्र क़े बरगवा स्थित श्री राम फाइननेस लिमिटेड कम्पनी क़े दफ्तर मे आग लगी थी। आग लगने का कारण शॉट-सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि कम्पनी क़े कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस ओर फायर​ डिपार्टमेंट क़ो सुचना दी।लेकिन जब तक आग पुरे दफ्तर मे फेल चुकी थी। गनीमत यह रही कि रविवार कों छुट्टी और सोमवार की सुबह के चलते दफ्तर में ज्यादा कोई मौजूद नहीं था जिस कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फाइनेंस कंपनी का सारे अहम दस्तावेज भी आग में जल गए। फाइनेंस कंपनी का यहां कैश था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। फायर​ डिपार्टमेंट द्वारा कुछ देर मे आग पर काबू पा लिया।