Katni News बारिश के साथ बढ़ीं सर्पदंश की घटनाएं, जिला अस्पताल में हुए दो पीएम
बारिश के साथ ही जिले में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिले में अगल थाना अंतर्गत बारिश के बाद सांप के काटने से मौत हो गईं
बारिश के साथ ही जिले में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिले में अगल थाना अंतर्गत बारिश के बाद सांप के काटने से मौत हो गईं। पिछले 48 घंटे की यदि बात की जाए तो जिला अस्पताल में सर्पदंश व जहरीले कीड़े काटने के एक दर्जन मामले सामने आए हैं।
जिला अस्पताल पहुंचे दो शवों का पीएम करवाया गया है।
कुुठला थाना अंतर्गत घघरीकला निवासी एक 13 वर्षीय कीर्ति गड़ारी को सर्प ने काट दिया। उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में उसके पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
रतनलाल भुमिया(20) निवासी नन्हवारा थाना विजयराघवगढ़ को सांप ने काट लिया था। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। ढीमरखेड़ा के कोठी गांव में सर्पदंश से एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मामले में अशोक सिंह मवेशियों के लिए बाड़ी में चारा लेने गया था। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। इन दिनों बारिश के साथ जिले में सर्पदंश की निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिला अस्पताल में इन तरह के मामले भी रोजाना पहुंच रहे हैं।