google1b86b3abb3c98565.html

Katni news : व्यापारी ने कर दी अमानत में खयानत

एक व्यापारी ने अमानत में खयानत कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है । ज्वेलर्स ने 34 लाख रुपये की चांदी ले ली लेकिन रुपये नहीं दिए।

कटनी। एक व्यापारी ने अमानत में खयानत कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है । ज्वेलर्स ने 34 लाख रुपये की चांदी ले ली लेकिन रुपये नहीं दिए। 38 किलो चांदी लेकर आरोपी भाग गया। महीनों बाद भी चांदी की राशि की रकम नहीं मिल पाई। ज्वेलर्स के खिलाफ व्यापारी जितेन्द्र गुप्ता (34) निवासी ओल्ड राधानगर बलकेश्वर आगरा की शिकायत पर पुरानी धारा 406 के तहत ही मामला दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि अखिलेश चांदी की सिल्ली से जेवर बनाता था। उसने जितेन्द्र गुप्ता (34) से 38 किलो चांदी ली। इसकी कीमत 35 लाख रुपये थी। उसने इसका एक लाख रुपये भुगतान किया। इसके बाद उसने बाकी भुगतान 29 मई को करने को कहा लेकिन इसके बाद रुपये नहीं दिए। इससे पहले उसने चांदी की कीमत आरटीजीएस करने की बात कही थी। उसकी शिकायत पर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अभी आरोपी के घर में ताला लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed