google1b86b3abb3c98565.html

Katni news स्टेट जीएसटी टीम ने की छापेमारी कार्रवाई

कटनी में कोल व्यावसायी के यहां छापेमारी कार्यवाही की गई। स्टेट जीएसटी एंटीविजन ब्यूरो जबलपुर की 12 सदस्यीय टीम का कोयला व्यापारी के घर और ऑफिस में मारा छापा मारा।

कटनी।कटनी में कोल व्यावसायी के यहां छापेमारी कार्यवाही की गई। स्टेट जीएसटी एंटीविजन ब्यूरो जबलपुर की 12 सदस्यीय टीम का कोयला व्यापारी के घर और ऑफिस में मारा छापा मारा। स्टेट जीएसटी की टीम को सूचना मिली थी की कोयला व्यापारी व्यापार में काफी अनियमिताएं है। इस संबंद्ध मे स्टेट जीएसटी टीम के हेड रविंद्र कुमार श्रोठिया ने बताया की जीएसटी इंटीलिजेंस ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी की आयुष कोल कॉरपोरेशन के प्रोपराइटर ने अपनी फर्म के खाते में हेरा फेरी की गई है जिससे जीएसटी चोरी होने की संभावना है जिसको लेकर जीएसटी कमिश्नर ने एक टीम बनाई जो आयुष कोल कॉरपोरेशन की फर्म और घर पर जांच कर रही है अभी जांच जारी है और कागजात खंगाले जा रहे है उसके बाद ही पता चलेगा कि खातों में कितनी गड़बड़ी हुई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।