google1b86b3abb3c98565.html

कटनी पुलिस ने नए साल की शुरुआत की नए संकल्पों के साथ: एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया

0

एसपी श्री विश्वकर्मा ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वर्ष 2026 में कटनी को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में मिलकर कार्य करें

एसपी श्री विश्वकर्मा ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वर्ष 2026 में कटनी को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में मिलकर कार्य करें

कटनी, 03 जनवरी 2026: नववर्ष 2026 के शुभारंभ पर कटनी पुलिस ने मजबूत संकल्प के साथ नए आयाम स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में वर्ष 2026 की पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।एसपी श्री विश्वकर्मा ने बदलते अपराध के परिदृश्य में कटनी पुलिस की कार्यशैली को और प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किए।

उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ “फुल फोर्स ऑफ लॉ” की नीति अपनाई जाएगी। हर पुलिसकर्मी, थाना प्रभारी से लेकर बीट प्रभारी और आरक्षक तक, अपनी जिम्मेदारी खुद तय कर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे।

विवेचना की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विवेचकों को तकनीकी और मैदानी दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिए गए।बैठक में जनजागरूकता पर विशेष फोकस रहा।

सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में पुलिस चौपाल आयोजित करने, ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता, साइबर अपराध जागरूकता, सड़क सुरक्षा अभियान और हेलमेट अनिवार्यता जैसे मुद्दों पर लोगों को शिक्षित करने के निर्देश दिए गए।

संपत्ति संबंधी अपराधों पर कड़ा नियंत्रण और संवेदनशील पुलिसिंग पर बल दिया गया।नववर्ष में विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने व असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।

वर्ष 2025 के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान बैठक के समापन पर एसपी श्री विश्वकर्मा ने वर्ष 2025 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

सम्मानित अधिकारियों की सूची इस प्रकार है:

सड़क सुरक्षा (नशे में वाहन चलाने के खिलाफ धारा 185 MV एक्ट में सर्वाधिक कार्रवाई):

शहरी क्षेत्र: थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय

देहात क्षेत्र: बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेलगुमशुदा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी: थाना प्रभारी रीठी शाहिद खानसीएम हेल्पलाइन शिकायतों का संतोषजनक निराकरण: थाना प्रभारी ढीमरखेड़ामहिला अपराधों में 60 दिनों के अंदर सर्वाधिक विवेचना पूर्ण: थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे

लंबित अपराधों का निराकरण (सबसे कम पेंडेंसी 0.89%): थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे

वाहन चेकिंग में बिना नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ सर्वाधिक चालान एवं जप्ती: थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा एवं यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेयई-समंस पोर्टल में नॉन-कंप्लायंस समंस/वारंट सबसे कम: थाना प्रभारी कैमोर आशीष शर्मा, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद सुदेश समन, महिला थाना प्रभारी वर्षा सोनकर

स्थाई/गिरफ्तारी वारंट की सर्वाधिक तामील (49%): थाना प्रभारी रीठी शाहिद खानइस सम्मान समारोह से पुलिस बल में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

एसपी श्री विश्वकर्मा ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वर्ष 2026 में कटनी को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में मिलकर कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed