कटनी पुलिस को बड़ी सफलता: सस्ते सोने का लालच देकर 8 लाख की डकैती करने वाले पारधी गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद
पुलिस ने मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
पुलिस ने मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है


कटनी, 26 दिसंबर 2025: कटनी कोतवाली पुलिस ने सस्ते सोने के लालच देकर चाकू की नोक पर डकैती करने वाले अंतर्राज्यीय पारधी गिरोह का पर्दाफास किया है।
पुलिस ने मात्र कुछ घंटों में 4 पुरुष और 2 महिलाओं सहित गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया तथा डकैती की पूरी 8 लाख रुपये की रकम मय बैग के बरामद कर ली।
घटना 25 दिसंबर 2025 की है। छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना क्षेत्र निवासी बबीता डेहरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रक्षाबंधन के समय कटनी रेलवे स्टेशन के पास एक पारधी महिला से मुलाकात हुई थी, जिसने सस्ते दाम में सोना बेचने का प्रस्ताव दिया।
फोन पर बातचीत के बाद 20 दिन पहले मुड़वारा स्टेशन के पास महिला और उसके साथियों से मिली, जहां उन्होंने सोने की गिन्नी दिखाकर लालच दिया।इसके बाद बबीता अपने भाई विशन लाल उईके, विकास बंजारा, अनिल नायक और मुकेश सोनी के साथ 8 लाख रुपये नकद लेकर 24 दिसंबर को कटनी पहुंची।
महिला द्वारा भेजे लोकेशन पर खरखरी स्कूल के पास पहुंचते ही 1 महिला और 3 पुरुष पहले से मौजूद थे। रुपये दिखाते ही 1 और पुरुष व 1 महिला आ गए। सभी ने मिलकर पार्टी को घेर लिया, चाकू दिखाकर धमकाया और रुपये से भरा बैग तथा मोबाइल फोन छीनकर दो मोटरसाइकिलों से फरार हो गए।
रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में कई थानों की टीमों ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।
तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर कैलवारा बायपास के पास घेराबंदी कर आरोपियों को मोटरसाइकिलों सहित पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने डकैती कबूल कर ली।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी:
बुश लाल पारधी (32 वर्ष, बिरूहली, रीठी) – 1.50 लाख रुपये, चाकू, मोबाइलबाबू सिंह पारधी (23 वर्ष, बिरूहली) – 1.50 लाख रुपये, चाकू, मोटरसाइकिल होंडा हॉर्नेट (कीमत 1.20 लाख), मोबाइलग्यारह बाबू पारधी (23 वर्ष, बिरूहली) – 1.50 लाख रुपये, चाकू, मोटरसाइकिल होंडा लीवो (कीमत 1 लाख), मोबाइलसरीना उर्फ सहरीना (25 वर्ष, बिरूहली) – 1 लाख रुपये, नकली सोने की गिन्नियां (250 ग्राम), मोबाइलबली उर्फ बल्ली पारधी (37 वर्ष, देवरी, मंडला) – 1.50 लाख रुपये, चाकू, मोबाइललोंगचाई उर्फ लोंगा बाई (32 वर्ष, बिरूहली) – 1 लाख रुपये, मोबाइलकुल बरामदगी: 8 लाख रुपये नकद, 4 चाकू, 2 मोटरसाइकिल (कीमत 2.20 लाख), 6 मोबाइल फोन (कीमत 1.25 लाख)।
इस सफलता में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय व उनकी टीम, माधवनगर, रंगनाथनगर, बस स्टैंड चौकी और रीठी थाने के अधिकारियों-कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
