google1b86b3abb3c98565.html

Katni police transfer थानों और चौकियों की की कमान बदली,प्रभारी इधर उधर

थानों और चौकियों की की कमान बदली गई है। प्रभारी इधर उधर हुए हैं।कटनी एसपी अभिजीत रंजन जिले में तीन थाना प्रभारी व पांच चौकी प्रभारियों को बदल दिया है। यह कदम चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उठाए गए हैं।

 कटनी। थानों और चौकियों की की कमान बदली गई है। प्रभारी इधर उधर हुए हैं।कटनी एसपी अभिजीत रंजन जिले में तीन थाना प्रभारी व पांच चौकी प्रभारियों को बदल दिया है। यह कदम चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उठाए गए हैं। एएसपी मनोज केडिया ने बताया कि थाना प्रभारी बड़वारा अनिल यादव के बनाया गया है। यहां से रश्मि सोनकर को हटाते हुए बहोरीबंद थाना भेज दिया गया है।  रंगनाथ नगर थाने की जिम्मेदारी नवीन नामदेव, एनकेजे की कमान नीरज दुबे को दी गई है।  झिंझरी चौकी में महेंद्र जायसवाल, बस स्टैण्ड चौकी में हरवचन सिंह कुड़ापे, खिरहनी चौकी में कुलदीप सिंह, खितौली चौकी में केके पटेल, निवार चौकी में गणेश विश्वकर्मा को प्रभारी बनाया गया है। सेल्वराज पिल्लई को बरही थाना, प्रियंका राजपूत को थाना विजयराघवगढ़ भेजा गया है।  मुन्ना लाल कर्ण को चौकी प्रभारी सिलौड़ी बनाया गया है। रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नितिन कमल और एनकेजे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय को रक्षित केन्द्र में पदस्थ किया गया है।