google1b86b3abb3c98565.html

Katni railway crime news रेल्वे स्टेशन क़े टिकिट घर क़े पास मिला बुजुर्ग शव


कटनी।रेलवे स्टेशन क़े टिकिट घर में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि मृतक स्टेशन पर ही रहता था वहीं सोता था। शुक्रवार को जब वह नहीं उठा तो आसपास क़े लोगों ने हिलाया तो कोई हरकत नहीं किया। जिससे पता चला की व्यक्ति मृत हो चुका है। जानकारी क़े अनुसार बरगवां में लाल पहाड़ी क़े पास रहता था, जिसका नाम भंडारी कुशवाहा उम्र 50 वर्ष बताया गया है। जीआरपी पुलिस द्वारा मृतक क़ो जिला अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों क़ो शव सुपुर्द किया गया।