Katni railway election news रेलवे कॉपरेटिव सोसायटी के चुनावों में 83.3फीसद मतदान
कटनी।रेलवे कॉपरेटिव सोसायटी के चुनाव आज आयोजित किए गए। इसमें 83.3 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कटनी।रेलवे कॉपरेटिव सोसायटी के चुनाव आज आयोजित किए गए। इसमें 83.3 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बूथों में शाम 6 बजे तक मतदान करने रेलवे कर्मचारी पहुंचते रहे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया था।
दी सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमटेड के लिए कटनी मंडल में 45 सौ रेलवे कर्मचारियों ने 9 डेली गेट्स का चुनाव किया गया। इसके लिए दो प्रमुख दलों के 18 प्रत्याशियों सहित स्वतंत्र रूप से करीब 18 लोग मैदान में थे।चुनाव के लिए कटनी में कुल 5 बूथ बनाए गए थे। इनमें एडीएन कार्यालय कटनी, डीजल शेड, आरओएच सीएनडब्ल्यू, सीसी आरओएच एनकेजे, एरिया मैनेजर कार्यालय के पास के पास बने थे। कर्मचारी उत्साह से मतदान स्थल पर पहुंच कर मतदान में जुटे रहे।