google1b86b3abb3c98565.html

Katni Railway News : ओएचई लाइन टूटी, अप ट्रेक रहा प्रभावित

कटनी में ओएचई लाइन टूट गई। इससे अप ट्रेक प्रभावित रहा। जबलपुर रेल ट्रैक पर अप लाइन में साउथ स्टेशन के पास ओएचई तार टूट गई थी। इसके बाद से ही सुधार शुरू हो गया। लाइन टूटने का कारण अज्ञात है।

कटनीसिटी.काम। कटनी में ओएचई लाइन टूट गई। इससे अप ट्रेक प्रभावित रहा।्जबलपुर रेल ट्रैक पर अप लाइन में साउथ स्टेशन के पास ओएचई तार टूट गई थी। इसके बाद से ही सुधार शुरू हो गया। लाइन टूटने का कारण अज्ञात है।

इसके चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। बताया जा रहा है कि ओएचई टूटने से रात 9.30 बजे तक अप ट्रेक बंद रहा और उसके बाद सिंगल लाइन से अस्थाई सिग्नल देकर अप और डाउन की ट्रेनों को निकालने का कार्य देर रात तक जारी रहा। इस दौरान 6 यात्री ट्रेनों व आधा दर्जन से अधिक मालगाड़ी का संचालन प्रभावित हुआ है। तार टूटने का कारण अज्ञात है। जानकारी के अनुसार 23 नवंबर की देर शाम कटनी साउथ स्टेशन के पास ओएचई लाइन टूटने की जानकारी लगी। जिसके बाद मौके पर स्टाफ को भेजा गया। लाइन टूटने के कारण अप लाइन में ट्रेनों को आगे बढ़ाने में परेशानी हुई और इस कारण से 9.30 बजे तक ट्रेनों को परिचालन प्रभावित हुआ। उसके बाद सिंगल ट्रेक से गाड़ियों को निकालने का कार्य शुरू कराया गया। इस कारण से नर्मदा एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई मेल, मुंबई- एलटीटी, काशी एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन मालगाड़ी का संचालन प्रभावित हुआ। ओएचई लाइन कैसे टूटी फिलहाल इसकी जानकारी नही है। कारणों का पता लगाया जाएगा। लाइन को सुधारने का कार्य जारी है।

You may have missed