google1b86b3abb3c98565.html

Katni railway news पहले की तरह चलेंगी परिवर्तित ट्रेनें, कुछ ट्रेनों के मार्ग में आंशिक परिवर्तन

पमरे से गुजरने वाली मार्ग परिवर्तित जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट से चलेगी। पमरे के जबलपुर व भोपाल मंडल के क्रमश: मालखेड़ी व महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण के लिए  प्री-नॉनइंटरलॉकिंग, नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।


कटनी।पमरे से गुजरने वाली मार्ग परिवर्तित जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट से चलेगी। पमरे के जबलपुर व भोपाल मंडल के क्रमश: मालखेड़ी व महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण के लिए  प्री-नॉनइंटरलॉकिंग, नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कई रेलगाडिय़ां मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया था। इसे आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया हैं।   पमरे से प्रारंभ व टर्मिनेट होने वाली रेलगायिां अपने प्रारंभिक तिथियों से मार्ग परिवर्तित ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट से चलेंगी।  गाड़ी संख्या 11601 बीना-कटनी मेमू ट्रेन &0 जून से 10 जुलाई   गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 04 जुलाई से 10 जुलाई     गाड़ी संख्या 01046 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोविन्दपुरी जंक्शन (कानपुर)-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।   गाड़ी संख्या 04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सूबेदारगंज (प्रयागराज) एक्सप्रेस  21 जून से 28 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-गोविन्दपुरी जंक्शन (कानपुर) होते हुए गंतव्य को जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04115 सूबेदारगंज (प्रयागराज)-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 20 जून व 27 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोविन्दपुरी जंक्शन (कानपुर)-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
 पमरे से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें अपने प्रारंभिक तिथियों से मार्ग परिवर्तित ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट से चलेगी  
  गाड़ी संख्या 0105&/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।  गाड़ी संख्या 05194/0519& पनवेल-छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।
 गाड़ी संख्या 07651/07652 जालना-छपरा-जालना स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।  गाड़ी संख्या 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में। गाड़ी संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।  गाड़ी संख्या 0&226/0&225 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।  गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।  गाड़ी संख्या 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में। गाड़ी संख्या 07647/07648 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।  गाड़ी संख्या 07021/07022 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।  गाड़ी संख्या 09045/09046 उधना-पटना-उधना स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पहले की तरह चलेंगी।