google1b86b3abb3c98565.html

Katni Railway news : एडीआरएम ने किया निरीक्षण, मुख्य रेलवे स्टेशन, एनकेजे भी पहुंचे

रेलवे की प्रमुख अधिकारी एडीआरएम आनंद कुमार ने अपन रूटीन निरीक्षण किया ।वह कटनी मुख्य स्टेशन, एनकेजे क्षेत्र सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे


कटनी। रेलवे की प्रमुख अधिकारी एडीआरएम आनंद कुमार ने अपन रूटीन निरीक्षण किया ।वह कटनी मुख्य स्टेशन, एनकेजे क्षेत्र सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे ।एडीआरएम जनता एक्सप्रेस से साढ़े 9 बजे जबलपुर से पहुंचे । इस दौरान कटनी मुख्य स्टेशन, गार्ड लाबी, रनिंग रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद वह एनकेजे क्षेत्र पहुंचे और वहां की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने एक्सीडेंट रिलीफ वाहन का निरीक्षण किया। उनके साथ एरिया मैनेजर समीर सौरभ, स्टेशन प्रबंधक कटनी संजय दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।