Katni railway news: सुपरफास्ट का इंजन अलग कर लगाया गया मालगाड़ी का इंजन
कटनी। उधना से आने वाली सुपरफास्ट गाड़ी में मालगाड़ी का इंजन लगाकर स्लीमनाबाद रोड स्टेशन से भेजा गया। इसके पीछे वजह यह रही कि सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन खराब हो गया था। यात्री परेशान न हों । इसलिए ऐसा किया गया।
शनिवार को गाड़ी संख्या उदना बनारस वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 20929 सुबह लगभग 11.15 बजे जबलपुर से चलकर स्लीमनाबाद स्टेशन पहुंची थी। डुंडी स्टेशन से इसका इंजन खराब होने लगा। किसी तरह ट्रेन स्लीमनाबाद रोड स्टेशन पहुंची। इसके कारण यह गाड़ी करीब ढाई घंटे तक स्लीमनाबाद रोड स्टेशन में खड़ी रही। इसी दौरान पीएसएसएस मालगाड़ी जो एनकेजे स्टेशन से जबलपुर तरफ जा रही थी। उसे रोककर उसका इंजन ट्रेन में लगाया गया । इससे पहले ट्रेन के अचानक खड़े हो जाने के कारण यात्री परेशान होकर इधर-उधर भटकते रहे। लंबी दूरी के यात्री ट्रेन में देरी की वजह से परेशान होते रहे।